सुनील पटल्या बेड़िया। समीप ग्राम व अतरसुंबा व भुलगाव में गोविंड शिल्ड के शानिवार को टीके लगाए गए। दोनो जगह 220 डोज़ उपलब्ध थे। सुबह से टीकाकरण केंद्र पर महिला व पुरुषों की बड़ी संख्या में कतार लगी हुई थी। जिसमें सरपंच झबरसिंह चौधरी, उपसरपंच प्रतिनिधि सुरेश सोलंकी, कैलाश पवार, एएनएम सुमन शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बसंती बामनिया, मुकेश शर्मा, पूर्व जनपद प्रतिनिधि भगवान पटेल, आशा कार्यकर्ता गिना सोलंकी, पिंकी चौहान उपस्थित थे। वही बेड़िया नगर में कोवेक्सिन के 280 डोज़ आये। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि यहाँ 280 में 167 ही डोज़ कोवेक्सिन से लगे बाकी शेष रह गए । साथ ही ग्राम बकावा, काकरियाव व भुलगाव में भी कोविड शील्ड के टीके लगे।
ब्रेकिंग