Bank of Baroda Digital Rupee : देश में सरकारी बैंक के रूप में जाने जाना वाला बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने लोगों के लिए एक खास तरह की सर्विस को शुरु किया है। दरअसल बैंक ने बड़ौदा डिजिटल रुपी (Bank of Baroda Digital Rupee) ऐप पर सीबीडीसी यूपीआई क्यूआर इंटरऑपरेबिलिटी को स्टार्ट कर दिया है। इस नई सर्विस के द्वारा बैंक ग्राहक डिजिटल रुपये के द्वारा यूपीआई का भुगतान कर पाएंगे। आपको बता दें शुरु की गई ये सुविधा यूजर्स के लिए ही शुरु की गई है।
कैसे होगी दुकानदारों के पास भुगतान प्रक्रिया
बैंक ऑफ बड़ौदा की इस सर्विस से ग्राहकों और दुकानदारों के बीच में आसानी से लेन-देन हो सकेगा। इसके बाद ग्राहक किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल रूपी ऐर से भुगतान कर पाएंगे। वहीं सभी दुकानदारों को CBDC मर्चेंट के रूप में जुड़ने की जरुर नहीं होगी। लेकिन इसके बावजूद वह अपने शहर से चल रहे क्यूआर पेमेंट एक्सेप्टेंस टर्मिनल की सहायता से ही डिजिटल रुपये में भुगतान कर पाएंगे।
देश के इन शहरों में शुरु हो गई सर्विस
बीओबी की नई सर्विस को जिन शहरों में शुरु किया गया है कि उसमें दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, पुणे, लखनऊ, पटना, गंगटोक, इंदौर, भोपाल, जयपुर, कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि, शिमला, गोवा, वाराणसी, पांडिचेरी, विजयवाड़ा, रांची, नागपुर और विशाखापत्तनम आदि शामिल हैं।
जानें क्या है डिजिटल रुपया
डिजिटल रुपया देश की सेंट्रल बैंक RBI की ओर से डिजिटल फॉर्म में जारी किया जाने वाला लीगल टेंडर है। वहीं बीते साल RBI के द्वारा शुरु की गए सीबीडीसी-रिटेल पायलट प्रोजेक्ट का एक्सटेंशन सीबीडीसी यूपीआई क्यूआर इंटर ऑपरेबिलिटी है।