गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती के साथ बैंक कर्मी द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर रविवार को डीएलएफ फेज-तीन थाने में मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मूलरूप से दिल्ली के नजफगढ़ निवासी 31 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2018 में उसने निजी कंपनी में काम करना शुरू किया था। इस दौरान निजी बैंक में काम करने वाला युवक बैंक खाता खोलने के लिए कंपनी में आया था। इस दौरान आरोपी युवक ने उसका मोबाइल नंबर लिया। फिर दोनों की बातचीत शुरू हो गई।
आरोप है कि एक जनवरी 2019 को युवक ने युवती को डीएलएफ फेज-तीन स्थित अपने कमरे पर बुलाया। वहां आरोपी ने युवती को झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया। उसके बाद भी वह काफी समय तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने नजरअंदाज कर दिया।
पीटने का भी आरोप
पीड़िता का आरोप है कि शादी के लिए दबाव बनाने पर इसी साल अक्टूबर में आरोपी ने उसकी पिटाई भी की। आरोपी शादी की बात करने के लिए घर गया, लेकिन अब युवक ने फोन उठाने बंद कर दिए। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।