गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली द्वारा साधना दीक्षा और प्रवचन संपन्न कराई जायेगी
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बैतूल। ताप्ती की पावन धरा पर अनेकानेक धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। सदगुरुदेव डा. नारायणदत्त श्रीमाली के आर्शीवाद स्वरुप प्रतिवर्ष मई के माह में वर्ष 1998 से लगातार साधना शिविर का आयोजन किया जाता आ रहा है।
महाकाली साधना शिविर
इस वर्ष 18-19 मई को आनंद मैरिज गार्डन सदर बाजार बैतूल में महाकाली शक्ति साधना शिविर का आयोजन किया गया हैं। शिविर में गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली द्वारा महाकाली साधना पर प्रवचन दीक्षा अन्य संस्कार संपन्न कराए जायेंगे। आयोजक मंडल की हर्षा अग्रवाल ने बताया है कि इस शिविर के लिए भोपाल, इंदौर,खंडवा हरदा ,होशंगाबाद उज्जैन, नागपुर सहित अनेक स्थान के साधक के आयेगे। आयोजक मंडल द्वारा शिविर को सफल बनाने के लिए तैयारियां की गई हैं।