मकड़ाई समाचार भोपाल। बर्थडे के नाम पर होटल में प्रेमिका को बुलाकर दुष्कर्म करने और फिर शादी से इनकार करने का मामला पटना में सामने आया है। घटना राजधानी के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र की है। इस बाबत प्रेमिका ने प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद थाने में काफी ड्रामा भी हुआ। लड़की कहने लगी कि राहुल शादी के लिए तैयार हो गया है, उसे छोड़ दीजिए। लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। युवक को जेल भेजकर ही दम लिया। बताया जाता है कि युवक-युवती दोनों का घर आसपास ही है।
11 सितंबर को बाइपास के होटल में किया दुष्कर्म
गिरफ्तारी के बाद लड़के वाले हुए शादी के लिए तैयार लेकिन…