ब्रेकिंग
सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया  Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं बुलडोजर कार्यवाही 2000 झुग्गियां हुई जमींदोज: लोगो मे भय और आक्रोश का माहौल गुजरात मे मूसलाधार बारिश से 14 लोगो की मौत। 16 लोग गंभीर घायल Big news कन्नौद देवास: ट्रिपल वाहन दो बस एक डंफर की दर्दनाक भिड़त, 1 की मौत, 4 गंभीर, कई यात्री गंभ... भारत में पाकिस्तान पर एक्शन की तैयारी..? 24 घंटे में NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से दूसरी मुलाकात MP Board Result 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे, ऐसे करें डायरेक्ट चेक बिना किसी दिक्क...  25 मई से 3 जून तक तपेगा नौतपा: नौतपा के प्रारम्भ में तेज गर्मी हवा आँधी और बारिश होगी !  नीट एग्जाम में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा 5 को किया गिरफ्तार,NEET में डमी कैंडिडेट के बदले वसूलते मोटी...

बड़वानी जिले में अंधविश्‍वास का खुला खेल, बस्ती में 60 घंटे का अघोषित लाकडाउन

बस्ती के बाहर सीमाबंदी कर आवाजाही रोकी

मकड़ाई समाचार बड़वानी/ओझर। राजपुर तहसील के भोरवाड़ा ग्राम पंचायत के 50 घरो वाले भिलाला बाहुल्य मोहल्ला डुडवापुरा की बस्ती में अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। यहां बस्ती के प्रवेश मार्ग पर आम के पत्तों की बंधनवार बांधकर सीमाबंदी की। इसके नीचे से गांव के लोग अपने मवेशियों को लेकर गुजरे और गुरुवार तक बस्ती में प्रवेश और निकास पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

इसका कारण डेढ़ साल में आठ से ऊपर जवान लोगों की मौत दुर्घटना , जहर पीकर व फांसी लगाकर मरना बताया है। बस्ती में कथित तौर पर अनहोनी से निजात पाने के लिए बस्ती की सीमाओं को मंगलवार से बैलगाड़ियां व कांटे डालकर सील कर दिया गया था।

इसके साथ ही रातदिन रास्तों की पहरेदारी भी की गई, ताकि कोई आवागमन ना कर सके। गांव के सरपंच राजाराम डुडवाल भी इसी मोहल्ले में रहते हैं। सरपंच ने बताया कि सीमाबंदी कर अघोषित लाकडाउन का ये फैसला यहां के बुजुर्गों का है जिसका पालन करना हमारा फर्ज है।

- Install Android App -

सरपंच ने बताया कि हाल ही में यहा का युवक थानसिंग पुत्र बिलवर घर की छत पर सो रहा था कि अचानक रात में छत से गिरा ओर उसकी मौत हो गई। जबकि छत के चारों ओर ऊंची दीवारें हैं ।वहीं कुछ अन्य मौतें भी दुर्घटना व फांसी के कारण हुई।

ग्राम के बुजुर्ग बिशन पिपुत्र दगड़िया ने बताया कि आगे और अनहोनियों से बचने के लिए हमने खरगोन जिले भमोरी निवासी रामलाल पुत्र लक्ष्मण , भारत, शोभाराम, मांगीलाल आदि को बुलाया जो पूजापाठ कर खराब शक्तियों को हमारे यहां से निकाल फेकेंगे। इसके लिए घी और आटा का विशेष प्रसाद बनाया जा रहा है। गुरुवार तक यहां अघोषित लाकडाउन है।

यह भी किया उपाय

गांव की सीमा पर आकर बस्ती के लोगों ने बताया कि सभी घरों में बिना मसाले का सादा भोजन तैयार कर रहे हैं।महिलाएं पानी भरने नहीं गई। पुरुषों ने घर का पानी एक ही बर्तन से भरा। गोबर को घर से बाहर नहीं रखा। पशुओं को नहीं छोड़ा।