बालगोपाल ने भगवान के स्वरूप बनकर जय घोष के ग्राम भ्रमण किया
मकड़ाई समाचार कुकरावद। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर तक्षशिला विद्या मंदिर कुकरावद में बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति रैली निकाल कर गाँव की गलियों में माखन-चोर, नन्द-किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,हरे कृष्णा हरे मुरारी , पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं इस प्रकार का उदबोधन करते हुए रैली निकाली गई।
गांव के सभी लोगो ने भगवान कृष्ण की पालकी का पूजन किया एवं मुख्य मार्ग पर राधा कृष्ण मंदिर के पास कृष्ण कंश युद्ध,कृष्ण कालिया नृत्य एवं कान्हा रे कान्हा ओर आज राधा को श्याम याद आ गया। इस प्रकार के भजनो पर कार्यक्रमो का आयोजन रखा गया। जिसका ग्रामीणों ने आनंद के साथ भगवान की स्वरूप के साथ राधा-कृष्ण ,कंस-कृष्ण,कृष्ण-कालिया नाग की झाकियां भी निकाली गई। इस कार्यक्रम विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं सहित स्टाफ एवं ग्रामीणों जन उपस्थित थे।