मकडाई समाचार हरदा। हंड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम भमोरी में 5 सितम्बर को दरम्यानी रात को बुजुर्ग की हत्या कर फरार हो जाने वाले आरोपियो को पुलिस टीम ने आखिर धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में हंडिया टी आई के नेतृत्व में पुलिस ने तीन टीम इन हत्यारे आरोपियो को पकड़ने के लिये बनाई थी। गत दिनों नर्मदापुरम संभाग के डीआईजी ने भी घटना को लेकर दौरा किया था। उन्होंने भी पुलिस को हत्यारो को पकड़ने के लिये सख्त निर्देश दिए थे।
क्या है पूरा मामला
फरियादिया श्रीमति सुगना बाई पति अमर सिंह परते जाति गौड उम्र 65 साल निवासी ग्राम बेरागढ़ थाना सिविल लाईन हरदा हाल कंजू सेठ का खेत भमौरी रोड हण्डिया ने शेख समद निवासी हंडिया की मदद से 100 नम्बर फोन करके बताया कि खेत में बने टप्पर पर हम पति पत्नि सो रहे थे । रात करीब 01.00 या 01.30 बजे की बात होगी मेरे कान को किसी के ख्रिचने जैसी महसूस हुई तो मेरी नींद खुल गई। मैंने देखा कि ग्राम भमोरी का महेश कीर खडा था मै डर के कारण चिल्लाई तो मेरी आवाज सुनकर मेरे पति अमरसिह उठे और महेश के साथी को गोविन्द को पकड़ लिया तो महेश कीर ने मेरे पति अमरसिह को हाथ मे लिये लाठी से सिर पर हाथ व पैरो में मारा जिससे मेरे पति जमीन पर गिरकर बेहोश हो गये । महेश कीर का साथी गोविन्द ने मुझे लाठी से दाहिने हाथ , दाहिने कधे , दाहिने पैर , दाहिने गाल पर मारपीट किया । महेश कीर ने अपने साथी को बोला कि गोविन्द भैय्या लठ उठाकर चलो । तो दोनो वह से चले गये । तो मैंने देखा कि मेरे पैर मे चाँदी की कडी ( किल वाली ) व कान मे पहने सोने के फूल नही थे । महेश कीर नै सोते मै चोरी कर ले गया । पुलिस मौके पर पहुँचकर घायल पति – पत्नि को इलाज के लिये शासकीय अस्पताल हरदा ले गये जहाँ पर डाक्टर द्वारा घायलो का चैकअप करने के पश्चात घायल अमर सिंह को सिर में आई चोटो के कारण मौत होना बताया फरियादिया सुगना बाई कि रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 213/20 धारा 302,460,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी महेश कीर एवं गोविन्द कीर की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपियों की तलाश करते बुधवार सुबह : 06 बजे मुखबिर की सूचना मिली कि भमोरी का महेश कीर एवं गोविन्द कीर के साथ भमोरी के जंगल नर्सरी छिपे है सूचना पर घेराबंदी कर दबिश देकर भमौरी रोड नर्सरी के जंगल में आरोपी महेश कीर पिता लखन लाल कीर निवासी भमौरी एवं गोविन्द पिता रामचन्दर कीर उम्र 35 साल निवासी कोठरा थाना शिवपुर जिला होशंगाबाद को गिरफ्तार किया चोरी का माल चांदी की कडी एवं सोने के फूल व लाठीयो जप्त किया गया । चांदी की कडी सोने के फूल जमूला किमती 35000 / – रुपये । गिरफ्तार आरोपियो महेश कीर पिता लखन लाल कीर निवासी भमौरी एवं गोविन्द पिता रामचन्दर कीर उम्र 35 साल निवासी कोठरा थाना शिवपुर जिला होशंगाबाद को बुधवार को माननीय न्यायालय हरदा पेश किया गया । गिरफ्तार आरोपी महेश कीर पिता लखन लाल कीर निवासी भमौरी एवं गोविन्द पिता रामचन्दर कीर उम्र 35 साल निवासी कोठरा थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद की गिरफ्तारी किया।
हत्यारो को पकड़ने इनकी रही अहम भूमिका
आरोपियो को पकड़ने में निरीक्षक सी.एस. सरियाम थाना प्रभारी , सउनि बलराम यादव , प्र.आर. 72 सुरेन्द्र श्रीवास्तव , प्र.आर. 186 पंकज नामदेव , प्र.आर. 172 दिनेश शेखावत .प्र.आर . 99 संदीप कुशवाह , आर . 238 दीपक बरकडे , आर . 141 देवेन्द्र राव, आर . 142 मोहन मीना, आर . 359 जगमोहन मीना, आर . 276 मनोज वाउस्कर, आर . 320 योगेश सैनिक 06 जितेन्द्र का आरोपियो कि गिरप्तारी में महत्वपूर्ण योगदान रहा।