सुनील पटल्या बैडिया। भारतीय जनता पार्टी बैडिया नगर व्दारा भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र राठौर के निदेशन मे मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पुर्ण होने पर बैडिया नगर मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धि की जानकारी बुधवार को आम जनता को बताई गई । जिसमे विशेष कर कोरोना महामारी के बावजूद देश को जिस सवेदना ओर मजबूती के साथ देश को सम्भाला गया है । जिससे आत्मनिर्भर भारत का निर्माण आम जनता के सहयोग से किया । साथ ही देशवासी को सुरक्षित एव सशक्त बनाया उसकी जानकारी दी । दौरान सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाकर नगर में ग्रामीणों जानकारी दी गईं । इस अवसर पर जिला महामंत्री दिलीप पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव, वरिष्ठ कार्यकर्ता पुष्पेन्द्रसिंह पवार, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा सहित कार्यकर्ता मोजूद थे । वही मंडल अध्यक्ष कुसुम बिरला व्दारा ग्रामीण क्षेत्रो मे जन उपलब्धि बताई ।
ब्रेकिंग