योगेश चौहान मकड़ाई समाचार जोबट। आज भाजपा से उम्मीदवारी कर रही सुलोचना रावत ने कई भाजपा नेता व जन समर्थको के साथ रैली के माध्यम से नामांकन फार्म जमा किया। साथ ही एक सभा का अयोजन हुआ व जिसमें कई ग्रामीणजन व कई भाजपा नेताओं का जमावड़ा जोबट में रहा। जिसमें इंदौर से राष्ट्रीय महा सचिव कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर के विधायक रमेश मंदोला व साथ ही झाबुआ जिले के जिला अध्यक्ष लक्षमण सिंग नायक, महामंत्री सोमसिंग सोलंकी, बन मण्डल अध्यक्ष ज्ञान सिंग मोरी के साथ ही अन्य कई कार्यकर्ता गण उस्पथित रहे।
ब्रेकिंग