ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

भारतीय मजदूर संघ का जिला चुनाव कार्यक्रम आयोजित, जितेंद्र सोनी को निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना

मकड़ाई समाचार हरदा। भारतीय मजदूर संघ का जिला चुनाव कार्यक्रम स्थानिय नगर पालिका सभागृह हरदा में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में जितेंद्र सोनी को निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया साथ ही संपूर्ण जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी एवं मुख्य अतिथि श्रीमति वंदना राजौरिया प्रदेश मंत्री भा. म. संघ,विशेष अतिथि- निरंजन कुमार प्रदेश संगठन मंत्री भा. म. संघ, विशेष अतिथि नरेन्द्र सिंह भांबू जिला सह संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अतिथि-राजेश कुमार मंसुरिया विभाग प्रमुख नर्मदापुरम संभाग भा. म.संघ उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। जिसमें आपसी सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष पद हेतु जितेंद्र सोनी को जिलाध्यक्ष चुना गया। वही कार्यकारणी में उपाध्यक्ष(1)मुकेश धामनदे (2)सचिन सिंघई(3) वीरेंद्र गोहर(4)श्रीमति सुबुद्धि सोनी (5)कैलाश मालवीय,कोषाध्यक्ष- गणेश केवट,जिला मंत्री-मुकेश निकुम,जिला सहमंत्री -(1)सुभाष किरार(2)वीरेंद्र भाटी(3)श्रीमति सीमा सोनी (4)विकास धावरी जिला प्रमुख विधि प्रकोष्ट -विपिन सोनकर मीडिया प्रभारी-ओम प्रकाश गुर्जर,मीडिया सह प्रभारी-नितिन राजवैध, विशेष अतिथि (1) अनिल वैध,(2)अम्रत लाल पटेल(3)दिनेश जांगरे(4) गोपाल गौर, बने।नवीन निर्वाचित पदाधिकारीयो के गठन पर उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियो एव स्नेहीजनों द्वारा बधाई दी गई।