ब्रेकिंग
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की नगदी रहित उपचार स्कीम, दुर्घटना तारीख से 7 दिनों में प्रति व्यक्ति 1 लाख 50 ... हरदा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने खिरकिया के ग्रामों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल...

भारत जोड़ों यात्रा” का एक वर्ष होने पर जिला कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ों पदयात्रा

हरदा : भारत जोड़ों यात्रा की पहली वर्षगांठ पर 7 सितंबर 2023 को अध्यक्ष  मल्लीकार्जुन खरगे जी एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा जिला स्तर पर जिला कांग्रेस कार्यालय से घंटाघर तक “भारत जोड़ो पदयात्रा” का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने नारेबाजी करते हुए पदयात्रा निकली ।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि पिछले साल 7 सितंबर 2023 को, हमारे प्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी ने ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी जो हमारे देश के किसी भी राजनेता द्वारा अब तक की सबसे लंबी पदयात्रा है। 4,081 किलोमीटर, 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों, 75 जिलों और 76 लोकसभा क्षेत्रों की 136 दिनों की यात्रा ने लोगों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है। लाखों लोग प्रेम और एकता के प्रति राहुल जी की भक्ति और धर्म, समुदाय, जाति आदि की परवाह किए बिना हर भारतीय को एकजुट करने की उनकी अटूट भावना से मंत्रमुग्ध थे। उनकी यह विचारशील पहल समय की मांग थी, जिसने मूल रूप से हमारे देश में राजनीति की दिशा बदल दी।

- Install Android App -

विशेष रूप से यात्रा के बाद कर्नाटक का चुनाव परिणाम, कांग्रेस पार्टी को सत्ता में वापस लाने की लोगों की सामूहिक इच्छा की एक उत्कृष्ट अभिव्यक्ति थी। यात्रा के दौरान, देश भर में राहुल जी ने 100 से अधिक बैठक समूह बातचीत 275 योजनाबद्ध पैदल बातचीत 100 छोटी सभाएं, 13 विशाल सार्वजनिक सभाएं, 12 प्रेस कॉन्फ्रेंस और अनगिनत आम बैठकों के माध्यम से हमारे करोड़ो साथी देशवासियों के साथ अपने विचारों का आदान- प्रदान और साझा किया था। यात्रा ने देश के ज्वलंत मुद्दों को संबोधित किया, जिनमें कमरतोड़ महंगाई, अभूतपूर्व बेरोजगारी, आईचारा, विभाजनकारी राजनीति, चौनी आक्रामकता से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा शामिल है। भारत के विचार को बचाने के लिए राहुल जी का धैर्य और दृढ़ संकल्प भाजपा को बेचैन कर रहा है और लोकतंत्र की भावना को बहाल कर रहा है। हमारा दृढ विश्वास है कि यात्रा का यह प्रभाव आगामी सभी राज्य स्तरीय और केंद्र चुनाव पर अपना प्रभाव दिखाना जारी रखेगा और हमारी सबसे पुरानी पार्टी के गौरव को बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

स्थानीय घंटाघर पर भारत जोड़ों यात्रा मे हरदा से भारत यात्री रही अवनी बंसल का स्वागत किया गया।

यात्रा के दौरान पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, दिनेश यादव, गोविंद व्यास, केदार सिरोही, अवनी बंसल, अमर रोचलनी, गौरीशंकर शर्मा, मुन्ना पटेल, उत्तम तेनगुरिया, अजय सिंह राजपूत, योगेश चौहान, हयात खान, सतीश राजपूत, महेश मालवीय, रमेश सोनकर, मुकेश कलवानिया, सुखराम बामने, धर्मेंद्र चौहान, धर्मेन्द्र शिंदे, ज्ञानदास गुर्जर, नितिन पटेल, कैलाश पटेल, जीशान खान, नवीन पाल, अक्षय उपरीत, मोहम्मद सुलेमान, उमेश सेजकर, रूपेश पटेल, शेख असफाक, सपन गुर्जर, जावेद पटेल, कमल बास्ट सहित सैकड़ों की संख्या में काँग्रेसजन मौजूद रहे ।