भीकनगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पिस्तौल, देशी कट्टे के साथ एक व्यक्ति घेराबंदी कर पकड़ा, पकड़ाया गया आरोपी निकला पुलिस वाला
खरगोंन हरदा। हरदा का प्रधान आरक्षक पिस्टल कट्टे व कारतूस के साथ धराया हरदा का प्रधान आरक्षक रोहित यादव देसी पिस्टल कट्टे एवं कारतूस के साथ भीकनगांव के ग्राम दमनमाला में पकड़ाया उक्त आरोपी हरदा डीआरपी लाइन में पदस्थ है । जानकारी के अनुसार खरगोंन पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार एवं एसडीओपी आरआर आवास्या के निर्देश ने जारी प्रेस कांफ्रेंस में बताया भीकनगांव पुलिस टीम 6 मार्च 2020 को करोंना महामारी के बचाव हेतु ग्राम बामनमाला में ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस थाना भीकनगांव चौकी को मुखबिर से सूचना मिली कि कोई व्यक्ति अवैध देसी पिस्टल एवं कट्टे लेने आया हुआ है । ग्राम सिंगुर आया हुआ है। सूचना पर पुलिस चौकी वामनमला में ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक रमेश पंवार एवं डायल 100 आरक्षक हीरालाल द्वारा सूचना की तलाश की गई । जिस पर एक व्यक्ति से सिग्नल की ओर से मोटरसाइकिल पर एक कपड़े का बैग लेकर आता हुआ दिखाई दिया उसको रोकने पर उसने भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस एवं स्थानीय पुलिस की मदद से घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया पूछताछ में स्वयं को रोहित नारायण प्रधान आरक्षक डीआरपी लाइन हरदा बताया तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति रोहित यादव के कपड़े के बैग में 5 पिस्टल 3 देशी कट्टे, व 6 कारतूस मिले एवं आरोपी की गिरफ्तारी की गई।हथियारों की पूछताछ करने पर रोहित यादव ने सिनगुर निवासी चट्टान सिंह से 40000 रुपये में लेना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी रोहित एवं चट्टान सिंह के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी चट्टनसिंह अभी फरार है।
अवैध हथियारों की तस्करी के नाम से जाना जाता है।यह क्षेत्र
. पूर्व में भी अवैध हथियारों की तस्करी का सरगना लखन उर्फ फौजी को पुलिस ने सिनगूर के समीप ग्राम रेटवा से धरबदोचा गया था । फौजी क्षेत्र से देश के कई राज्यों में अवैध हथियार सप्लाई कर चुका है। उसके नाम पर 12 हजार रुपए इनाम भी था मप्र व दिल्ली में पकड़े हथियार भी फौजी ने ही उपलब्ध कराए थे। इस घटना में खरगोन का नाम आने के बाद से पुलिस अचानक सक्रिय हुई और छह माह से चकमा दे रहे लखन फौजी को जिले में ही धर दबोचा था।