मकड़ाई समाचार बैतूल। जिले के भीमपुर ममे आज लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भीमपुर तहसीलदार भगवान दास तंखानिया को रंगे हाथ पकडा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमपुर तहसीलदार भगवानदास तंखानिया को लोकायुक्त की टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।तहसीलदार भगवानदास तंखानिया युवराज वाघकर निवासी भीमपुर जो अमरावती से समान लेकर आया था। उसकी दुकान सील कर दुकान खोलने के लिए रिश्वत लेते धराया।
ब्रेकिंग