भीषण सड़क हादसा : बारातियों से भरी बस की चपेट में आई दो बाइक, चालकों की मौके पर हुई मौत, 8 बाराती हुए घायल
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों शवों को टोल एम्बुलेंस से जुलवानिया भिजवाया
मकड़ाई समाचार बड़वानी : बड़वानी जिले के जुलवानिया थाना क्षेत्र में खंडवा बड़ौदा राजमार्ग पर मालबैड़ी के पास सोमवार दोपहर करीब 11 बजे खरगोन जिले के अतरसंभा (बैड़ियां) से बारात लेकर सिलावद बड़वानी लौट रही निजी यात्री बस दो बाइकों को अपनी चपेट में लेते हुई पलट गई।
बाइक सवारों की मौके पर हुई मौत
घटना में दोनों बाइक एमपी 10 एफ 4592 चालक राजेन्द्र पिता गेंदालाल तारे निवासी खरगोन व एमपी 10 एमझेड 3147 के चालक सुनील पिता राधेश्याम राठौड़ 42 साल निवासी सेंगाव (खरगोन) की मौके पर ही मौत हो गई। बारात की बस एमपी 46 पी 0353 पलटने से 8 बाराती भी घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए शासकीय हॉस्पिटल सेंगाव ले जाया गया। बस में करीब 45 बाराती सवार थे।