श्री कृष्ण के जन्म पर भाव विभोर होकर नाच उठे पटेल
मकड़ाई समाचार भोपाल। सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रवक्ता, मां सरस्वती की वरद पुत्री सुश्री जया किशोरी की भोजपाल उत्सव मेला दशहरा मैदान गोविंदपुरा भोपाल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल पहुंचे। कृषि मंत्री पटेल ने कथा का श्रवण करने के उपरांत व्यासपीठ की पूजा अर्चना और आरती की। कृषि मंत्री पटेल कथा के बीच प्रसंग में भगवान श्री कृष्ण के जन्म भजनों पर भाव विभोर होकर नाच उठे।