ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

भोपाल से इंदौर जा रही बस सीहोर में पलटी, 13 घायल

मकड़ाई समाचार सीहोर। भोपाल से इंदौर जा रही एक बस भैंस को बचाने के चक्कर में सीहोर के पास पलटी खा गई। इससे बस में सवार 13 लोग घायल हो गए। जिनमें से पांच गंभीर घायलों को मौके से भोपाल रेफर कर दिया, जबकि एक गंभीर घायल आईसीयू व सात जरनल वार्ड में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार भोपाल से इंदौर जा रही स्लीपर कोच क्रमांक केए-01 एई 2769 सोया चौपाल के पास चौकी के झाड़िया में से दौड़कर हाईवे पर आई भैस को बचाने के चक्कर में पलटी खा गई, जिससे बस में सवार 20 से 25 लोगों में से 13 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस से पांच गंभीर घायलों को हमीदिया रेफर कर दिया। वहीं आठ यात्रियों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इनमें से एक को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। घायलों में हिमांशु 29 वर्ष मंडला, पूजा पिता बकुल, 22 वर्ष भोपाल, लीला पति कैलाश उम्र 56 वर्ष अहमदाबाद, शमा अंसारी 46 वर्ष निवासी इंदौर, आनंद 27 वर्ष, प्रकाशचंद्र 40 वर्ष निवासी बेगमगंज रायसेन, नारायण 41 वर्ष निवासी बैरागढ़, राधेश्याम पिता रामचंद्र 54 वर्ष शाजापुर, दिनेश गौतम पिता बनवारीलाल उम्र 61 निवासी लांबाखेड़ा भोपाल सहित अन्य लोग शामिल हैं। इनमें से पूजा पिता बकुल, महेश पिता सुखराम उम्र 40 साल रायसेन, आनंद 27 वर्ष, प्रकाश चंद्र, दिनेश गौतम को भोपाल हमीदिया रेफर किया गया है। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पलटी खाई बस को क्रेन से उठाकर रवाना कर दिया है।

- Install Android App -

बेसहारा मेवशी बन रहे हादसे का कारण

वर्षा के आते ही पशु पालक अपने मवेशी घर से बाहर भगा देते है, जो सड़कों पर विचरण करने के साथ ही झुंड बनाकर हाईवे पर भी बैठ रहे हैं। इससे जहां वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आए दिन इनसे हादसे भी हो रहे हैं।