ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

भोपाल से हरदा जा रही बस अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, 15 माह के बालक की मौत, 50 वर्षीय महिला गंभीर

केके यदुवंशी

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार सिवनीमालवा। भोपाल से हरदा जा रही माँ कृपा ट्रेवल्स की बस सांवलखेड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। गिरने से पहले बस ने मकान के बाहर बैठी 50 वर्षीय महिला और उसके 15 माह के पोते चपेट में ले लिया। इससे बच्चे की मौत हो गई। वहीं महिला को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना रात करीब 10 बजे की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में ज्यादा लोग घायल नहीं हुए हैं। रात 12 बजे तक बस को नाले से क्रेन से निकालने का काम चलता रहा। तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया ने बताया कि बस होशंगाबाद से हरदा जा रही थी। बस ने संभवत: किसी वाहन को ओवरटेक किया और इसके चलते ही बस दूसरी तरफ जाकर नाले में गिरी है। नाले में गिरने से पहले उसने नाले के पास बने मनोज बामने के मकान के बाहर बैठी उसकी मां शांतिबाई और 15 माह के बेटे लव बामने को टक्कर मार दी। इससे बच्चे लव की मौत हो गई। वहीं शांतिबाई का इलाज चल रहा है। मौके पर एक बाइक भी बस की चपेट में आई है। हालांकि वहां कोई घायल नहीं है। संभवत: मनोज की यह बाइक हो सकती है। बस चालक, परिचालक अभी किसी से कोई बात नहीं हुई है। वहां यात्री भी नहीं हैं। इधर जिला अस्पताल में नायब तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया ने बताया कि इस घटना में इन दोनों के अलावा रात तक कोई घायल नहीं आया है।