हादसा इतना भयावह था कि दोनों युवकों की मौके पर ही दम तोड़ दिया
मकड़ाई समाचार नीमच। मध्यप्रदेश में दो परिवार के लिए नए साल की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। नीमच निंबाहेड़ा मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों युवक राजस्थान के सांवलिया जी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान सगराना गांव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान राजेंद्र सिंह और मान सिंह रतलाम जिले की जावरा तहसील के गांव माता मेलकी के रूप में हुई है। हादसा इतना भयावह था कि दोनों युवकों की मौके पर ही दम तोड़ दिया। एंबुलेंस से मृतकों के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां आज सुबह परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त नए साल पर रतलाम से बाइक पर सवार होकर राजस्थान के सांवलिया जी मंदिर में दर्शन करने गए थे। जहां से दर्शन कर लौटने के दौरान सगराना गांव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। किस वाहन ने टक्कर मारी है, यह पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।