एनएसयूआई और एबीवीपी दोनो ने ही जाट नेताओं को टिकिट दिया है
मकड़ाई समाचार जोधपुर| छात्रसंघ चुनाव में मतदान तो शांति पूर्वक हो गया लेकिन मतदान के बाद आज मतगणना से कुछ घंटे पहले जोधपुर में बवाल हो गया। भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है और इस पुलिस बंदोबस्त के बीच अब पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनकी तलाश के लिए पूरे जिले में छापेमारी शुरु कर दी है। साथ ही मतगणना के बाद होने वाले संभावित बवाल को रोकने के लिए जो पुलिस बल लगाया गया था उसे दुगना कर दिया गया है। दरअसल देर रात जोधपुर में जयनानारायण व्यास विश्वविद्यालय के बाहर गोलियां चली है। विश्वविद्यालय के पुराने परिसर के पास हुई इस फायरिंग के बाद से ही दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि कार सवार अज्ञात युवकों ने फायरिंग की है। रात को विश्वविद्यालय के बाहर गश्त कर रही उदयपुर मंदिर थाने की पुलिस टीम ने रातानाड़ा थाने में आज सवेरे केस दर्ज कराया है। फायरिंग की सूचना जैसे ही पुलिस अफसरों को मिली तो पुलिस अफसरों ने भी देर रात इलाके मंें गश्त की है। साथ ही आज होने वाली मतगणना को देखते हुए पुलिस का और ज्यादा सख्त बंदोबस्त किया गया है। गौरतलब है कि इस बार जोधपुर में विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष का मुकाबला बेहद कड़ा है। एनएसयूआई और एबीवीपी दोनो ने ही जाट नेताओं को टिकिट दिया है। बताया जा रहा है कि इस बार पिछले सालों की तुलना में परिणाम बेहद चौकाने वाले आने को हैं। इन परिणाम के बाद माहौल बिगडने की संभावना भी है।