मतदाता जागरूकता के लिये ‘लोगो डिजाइन करें और लिखे स्लोगन इच्छुक अभ्यर्थी 15 अक्टूबर तक भेज सकते है लोगो व स्लोगन
हरदा / निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत लोगो डिजाइन एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अभ्यर्थी लोगो डिजाइन करके ईमेल आईडी CEOMP@gmail.com पर जेपीइजी, पीएनजी और पीडीएफ फार्मेट में लोगो व स्लोगन 15 अक्टूबर तक भेज सकते है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 21 हजार रूपये, द्वितीय इनाम 11 हजार रूपये तथा तृतीय इनाम 5100 रूपये है। इसके अलावा 10 प्रतिभागियों को 1100 रूपये का सांत्वना पुरस्कार दोनों श्रेणियों में अलग-अलग दिया जाएगा।
सीईओ श्री सिसोनिया ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये यह आवश्यक है कि प्रतिभागी की न्यूनतम उम्र 18 साल हो, प्रतिभागी मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो, लोगो डिजाइन मौलिक और आकर्षक होना चाहिए, स्लोगन अधिकतम 25 से 30 शब्दों का मौलिक, अर्थपूर्ण और हिन्दी भाषा में होना चाहिए। उन्होने कहा है कि प्रतिभागी लोगो एवं स्लोगन प्रतियोगिता के लिये अलग-अलग प्रविष्टियां भेजें तथा प्रविष्टि के साथ प्रतिभागी अपना नाम मोबाइल नम्बर और जिले का नाम जरूर लिखें।