मकड़ाई समाचार हरदा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आगामी 5 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.के. सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को जिले के सभी मतदान केन्द्रों के बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर चुनाव पाठशाला आयोजित करेंगे और उपस्थित मतदाओं के समक्ष मतदाता सूची का वाचन करेंगे। वाचन के दौरान बीएलओ सूची में जोड़े गये नये नामों तथा सूची से हटाये गये तथा संशोधित किये गये नामों की जानकारी भी पढ़कर सुनायेंगे।
राजनैतिक दलों व मीडिया के प्रतिनिधियों की बैठक में भी दी जाएगी जानकारी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही इससे संबंधित जानकारी राजनैतिक दलों व मीडिया के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर उन्हें दी जाएगी। यह बैठक प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक में निर्वाचक नामावली के सेट व सॉफ्टकॉपी में डीवीडी में मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी।