ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

मतदान करना हर नारी का अधिकार है श्रीमति अंजू खान

हरदा– आज आरीओला प्रकाश पुंज समिति हरदा द्वारा छीपानेर रोड वार्ड 34 में महिला शक्ति महिलाओं के सशक्तिकर्ण एवम मतदान में नारी शक्ति की महत्ता को ले कर कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे वार्ड की महिलाये उपस्तिथ हुई महिलाओ को सम्बोधित करते हुये समिति सचिव श्रीमति अंजू खान ने कहा की मतदान करना हर भारतीय नागरिक का अधिकार ही नही कर्तव्य भी है इस कार्य में नारी शक्ति को भी अपनी सहभागिता निभानी है और अपने एक वोट की अहमियत को समझते हुये मतदान करना है और समस्त नारी शक्ति को भी मतदान हेतु प्ररित करना हर नारी का कर्तव्य है इस वर्ष से चुनाव आयोग द्वारा सुगम मतदान की व्यवस्था हर वर्ग के लिए की है हरदा जिले में नारी शक्ति के मतदान हेतु चुनाव आयोग द्वारा विशेष केन्द्रों की व्यवस्था की है जिन पर समस्त कार्य हेतु नारी शक्ति ही रहेगी इस वर्ष चुनाव आयोग द्वारा दिव्यंगो हेतु एवम वरिष्ठ नागरिको हेतु घर से मतदान केंद्र तक की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है जो दिव्यांग मतदान केंद्र तक नही आ सकते है उनके लिए स्वयं सेवक सामजिक संस्थाओ के सदस्य रहेगे जो दिव्यांग जनों को घर से मतदान केंद तक ला कर सुगमता से मतदान करायेगे द्रष्टि बाधित दिव्यांग जनों हेतु भी इवीऍम मशीन में बेरल लिपि का उपयोग किया गया है जिससे की दिव्यांग जन सुगमता से अपने मताधिकार का उपयोग बगैर किसी संकोच के कर सकते है कार्यक्रम से बलवीर सिंह राजपूत राष्ट्रीय अध्यक्ष नव प्रांतीय विकलांग उत्थान संगठन एवम श्रीमती पूजा अग्रवाल, विनीता ,फरजाना खान ,निधि मालवीय ,माधुरी बिल्लोरे ,रानी एवम 60 महिलाये उपस्तिथ रही