मध्यप्रदेश : लाडली बहनों के माथे पर चिंता की लकीरें, CM यादव बोले जो अच्छी योजना है वो रखेगे, लाडली बहना योजना पर करेगे विचार |
भोपाल : विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायको ने विधायक दल का नेता विधायक मोहन यादव को चुना।
केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने एमपी में सीएम मोहन यादव को बनाया वही दो डिप्टी सीएम बनाए गए। इसी बीच शिवराज सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। जब मीडिया ने सीएम मोहन यादव से लाडली बहना योजना चलेगी या नहीं को लेकर सवाल किया तो योजना को लेकर वह सकारात्मक जबाव नहीं दे पाए। पत्रकारों ने सीएम
मोहन यादव से पूछा की क्या वह सरकार संभालने के बाद लाडली बहना योजना को जारी रखेंगे या नहीं तो मोहन यादव ने कहा की मैं देखूंगा, कि योजना चलेगी या नहीं !! जो अच्छी योजनाएं होंगे उसे हम जारी रखेंगे। मोहन यादव के इस जबाव के बाद से माना जा रहा है कि लाडली बहना योजना को जारी
रखने को लेकर सरकार की स्थिति फ़िलहाल स्पष्ट नहीं हैं !!
वही शिवराज को सीएम नही बनाने के बाद लाडली बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें भी देखी जा सकती है। देखना यह होगा। मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के कारण ही भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है।