ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

मध्य प्रदेश : अगले दो-तीन दिन दोपहर और शाम में बारिश आंधी के आसार रहेंगे

मौसम विभाग ने 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से दो राज्यों में ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्‍तराखंड में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। प्रदेश में इस साल गर्मी के मौसम में बरसात सा अहसास हो रहा है। यहां गर्मी के इस सीजन में 348 फीसदी अधिक बारिश हुई है। 1 मार्च से 29 मई यानी 90 दिनों में 77.1 मिमी पानी बरसा है, जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 17.2 मिमी बारिश होनी चाहिए। आंधी-बारिश के चलते 120 वर्षों में पहली बार गर्मी के 47 दिन में सामान्य से कम तापमान रहे। गर्मी में ज्यादा बारिश वाले देश के तीन राज्यों में मध्यप्रदेश भी शामिल है। सबसे ज्यादा गुजरात में 836 फीसदी तो दादर नगर हवेली में 525 फीसदी ज्यादा पानी बरसा।

सबसे ज्यादा बारिश हुई

- Install Android App -

प्रदेश के 12 जिलों में 500-1000 फीसदी तक ज्यादा मेघ बरसे। वहीं तीन जिलों में सामान्य बारिश हुई। सबसे ज्यादा पानी सीहोर जिले में गिरा। यहां 90 दिनों में 136.6 मिमी यानी 1088 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। जबकि यहां सामान्य बारिश का आंकड़ा 11.5 मिमी है। यही नहीं, सीहोर देश के उन 10 जिलों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा बारिश हुई।

नरसिंहपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 41 डिग्री रहा। सीधी में 40.8 डिग्री तो खरगोन में 40.2 डिग्री तापमान रहा। नरसिंहपुर में रात का पारा भी सबसे ज्यादा 23 डिग्री रेकॉर्ड किया गया। नर्मदापुरम और सीधी में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया। छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, रीवा, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, डिंडौरी, अनूपपुर, मुरैना और ग्वालियर में 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। भिंड, सिवनी और सतना में 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। पन्ना और छतरपुर में बूंदाबांदी के साथ हवा की गति 25 किलोमीटर रही। टूरिस्ट प्लेस की बात करें तो चित्रकूट, अमरकंटक, संजय दुबरी में 40 किमी की रफ्तार से हवा चली। वहीं मैहर और पेंच में हवा की रफ्तार 60 किमी रही।

बारिश और आंधी के आसार बने रहेंगे

मौसम विभाग का कहना है अगले दो-तीन दिन दोपहर और शाम में मौसम ऐसा ही रहेगा। बारिश और आंधी के आसार बने रहेंगे। अभी दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय घेरा बना है। यह घेरा पश्चिम मध्य प्रदेश तक सक्रिय है।अगले 3 दिन बारिश के साथ 50Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में भी मौसम बदला रहेगा और गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश हो सकती है।वही गुना और श्योपुर में ओले गिरने की आशंका है। इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के साथ अनूपपुर, जबलपुर, मंडला और सिवनी जिलों में कहीं-कहीं हवा की रफ्तार तेज हो सकती है।