मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश के आसार, कोहरे के साथ बिजली गिरने की भी संभावना, मौसम में बदलाव से ठंड से मिली राहत
मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदला है। मौसम के करवट बदलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है। प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी बारिश के आसार, कोहरे, और बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इससे पहले कई जिलों में बारिश हो चुकी है। बुदेलखंड में भी हल्की बारिश का दौर और हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर और चंबल के शहरों में आज बारिश के आसार है। छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी के साथ मालवा के शाजापुर, आगर, मंदसौर और नीमच में भी बूंदाबांदी की संभावना है। ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने या चमकने की संभावना जताई गई है। ग्वालियर, चम्बल, टीकमगढ़, छतरपुर में हल्की से मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय है। इससे राजस्थान के मध्य क्षेत्र में भी एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ हल्की नमी भी आ रही है। इस कारण कहीं-कहीं बारिश हो रही है, तो बादल भी छा रहे हैं। प्रदेश के कई शहरों में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा है। कुछ-कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है, तो कोहरे का असर भी रहेगा। मौसम में आए इस बदलाव के चलते अभी कुछ दिन कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत रहेगी।