मंत्री कमल पटेल की मौजूदगी में पंच सरपंचों का भाजपा में शामिल होना शुरू
मकड़ाई समाचार हरदा/भोपाल। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल के कामों का असर मध्यप्रदेश में दिखना शुरू हो गया है। सूबे में इस समय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। प्रदेश की जनता गांवों में ग्रामीण और शहरों में नगर सरकार चुनने जा रही है। चुनावी माहौल के चलते स्थानीय चुनाव में भी मोदी फैक्टर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिडन एजेंडा में शामिल खुले शौच से मुक्त भारत योजना का असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। वैसे मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के द्वारा भी कई विकास कार्य और योजनाएं प्रदेश में की गई हैं। जिसका असर भी इन चुनावों में देखने को मिल सकता है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य अब भाजपा की तरफ आ रहे हैं।
हरदा जिले के मसनगांव सरपंच योगेश पाटील शनिवार को किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने तर्क दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जो योजनाएं विगत 8 वर्षों में आई है उससे प्रभावित होकर मैं भाजपा को ज्वाइन कर रहा हूं। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना भारत को खुले शौच से मुक्त करना है। हरदा जिला पंचायत देश में इस योजना में अब्बल रही है और इसी से प्रभावित होकर सरपंच पाटिल भाजपा में शामिल हुए, मैं उन्हें बधाई देता हूं।
मंत्री पटेल ने कहा कि पूर्व मंत्री राजीव गांधी कहते थे कि हम एक रुपैया भेजते हैं तो पंचायत तक २५ पैसा पहुंचता है लेकिन अब मोदी के नेतृत्व में उल्टा हो रहा है। विकास का एक रुपैया पूरा का पूरा विकास में लग रहा है। देश भ्रष्टाचार मुक्त कांग्रेस से मुक्त हो रहा है। पटेल ने कहा कि खुले में शौच हमारे माथे पर कलंक था लेकिन पीएम मोदी ने देश में खुले शौच से मुक्त भारत योजना लाकर देश की माता बहनों का सम्मान बढ़ाया है।