खिरकिया। रविवार को नरसिंग मन्दिर छीपाबड़ में सर्व सम्मति से अमरसिंह मीणा को मप्र मीणा समाज सेवा संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। जिसकी स्वीकृति राष्ट्रीय संयोजक लालाराम मीणा पूर्वन्यायाधीश व भीमसिंह सिहरा प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती रंजना मीणा महिला प्रदेश अध्यक्ष, ममता मीणा विधायक और 26 जिला अध्यक्षों ने ऑनलाइन ,मोबाइल से स्वीकृति दी।
कमल पटेल कृषि मंत्री मप्र शासन ने भी आन लाइन मोबाईल से अमरसिंह मीणा को शुभकामनाएं ओर बधाई प्रदान की।
ब्रेकिंग