ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

मरीज की मौत से भड़केे परिजनों ने , अस्पताल स्टाफ सेे मारपीट कर की तोेड़फोड.

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। स्थानीय चेतकपुरी अस्पताल में उपचार के दौरान एक मरीज की मौत हो गई्र इस पर भड़के परिजनों नेे अस्पताल मे तोड़फोेड़ कर स्टाफ  के साथ मारपीट की।अस्पताल कर्मियो ने पुलिस कोे सूचना दी। पुलिस मामले को शांत किया।अस्पताल संचालक डॉ. संतोष त्रिपाठी उस समय वहां पर नही थे। बाद में उन्होने बताया कि नाका चंद्रबदनी निवासी 55 वर्षीय भगवानदास राठौर को न्यूरोलाजिकल समस्या के साथ फेफड़ों में संक्रमण था। दोनों ही बीमारियों का पिछले 10 दिन से उपचार चल रहा था। न्यूरोसर्जन से भी परामर्श लिया गया था, लेकिन सर्जरी संभव नहीं थी इसलिए दवाओं के माध्यम से उपचार किया जा रहा था। काफी हद तक स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ था, पर शनिवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। इस दौरान अस्पताल में ट्रेंड स्टाफ व ड्यूटी डाक्टर भी मौजूद थे, जिन्होंने मरीज को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन माना जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के कारण उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही अटेंडेंटों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी और स्टाफ के साथ भी मारपीट की। हंगामे के चलते स्टाफ को खुद को बचाने के लिए छिपना पड़ा, जिससे अन्य मरीजों की जान भी आफत में आ गई, लेकिन सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर आई। जिससे मामला शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।