ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

महापौर और विधायक के सामने युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

– बोला- जहां काम करता हूं, तीन माह से नहीं मिला वेतन

- Install Android App -

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। कैप्टन रूपसिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को बालभवन के सामने चल रहे कार्यक्रम में महापौर शोभा सिकरवार और विधायक सतीश सिकरवार के सामने एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। युवक पिछले तीन माह से वेतन न मिलने से आहत था, गंभीर हालत में उसे जयारोग्य अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक युवक का नाम और पता भी पता नहीं लग सका है, क्योंकि वह बोल नहीं पा रहा। पुलिस भी अभी उसके बयान नहीं दर्ज कर सकी है। युवक ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

दरअसल गुरुवार सुबह बालभवन के सामने कैप्टन रूपसिंह की प्रतिमा पर कार्यक्रम चल रहा था। जब महापौर शोभा सिकरवार का उद्बोधन चल रहा था, तभी युवक यहां पहुंचा। उसने पेट्रोल से भरी बोतल खोली। इसके बाद अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जैसे ही लोगों ने उसे देखा तो उसे बचाने के लिए दौड़े। मैट से आग बुझाई, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से जल चुका था। उसके कपड़े जल गए और आग शरीर तक पहुंच गई। उसे एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में आग लगाने की वजह वेतन न मिलने से नाराजगी है। युवक जिसके यहां काम करता था, उसने उसे वेतन नहीं दिया था। इस वजह से वह नाराज था। उसके होश में आने के बाद बयान होंगे, तब पूरी कहानी स्पष्ट हो सकेगी। युवक ने पड़ाव पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि उसने वेतन न मिलने की शिकायत थाने में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पूरे मामले की जांच चल रही है। पुलिस व निगम के अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया है।