महिला इंजीनियर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, बोली- अज्ञात शक्ति टिफिन का खाना खा जाती है,, दिखाई देते है सिर्फ पैर
डैनी उतपूरे मकड़ाई समाचार ब्यूरो बैतूल। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे टिफिन में रखी सब्जी खा ली। मेरे जेवर वजनी थे, जो अब हल्के हो गए हैं। मेरे रुपए और कपड़े भी चोरी हो गए हैं। तीन-चार दिन से मेरे साथ ऐसा हो रहा है। कोई अज्ञात व्यक्ति है, जो दिखाई नहीं देता। उसके पैर मुझे दिखे, उसने सफेद कपड़े पहन रखे थे। ये अजीबो-गरीब शिकायत बैतूल कोतवाली पुलिस के पास पहुंची है। जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। शिकायत भी किसी आम शख्स ने नहीं की है, बल्कि एक महिला जूनियर इंजीनियर ने की है।
पुलिस को यह शिकायत बैतूल में प्रधानमंत्री सड़क योजना इकाई-1 में पदस्थ उपयंत्री श्रुति झाड़े निवासी टिकारी ने की है। उन्होंने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर इस परेशानी से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है। उप यंत्री के इस आवेदन से पुलिस भी पसोपेश में है। पुलिस मानती है कि ऐसा कोई मिस्टर इंडिया नहीं होता। कोतवाली टीआई रत्नाकर हिंग्वे के मुताबिक श्रुति झाड़े ने आवेदन दिया है। उसमें उन्होंने कहा- कोई अदृश्य शक्ति उनकी सब्जी खा जाती है। उनके जेवर का वेट कम हो चुका है। अदृश्य शक्ति के पैर दिखते हैं। टीआई ने बताया कि उनको समझाइश दी गई है कि ऐसा कुछ नहीं होता, यह उनका वहम है। वहम के कारण व्यक्ति वैसा ही देखने लगता है, जैसा सोचता है। उनके साथ शरारत भी नहीं है।