ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

महिला इंजीनियर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, बोली- अज्ञात शक्ति टिफिन का खाना खा जाती है,, दिखाई देते है सिर्फ पैर

डैनी उतपूरे मकड़ाई समाचार ब्यूरो बैतूल। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे टिफिन में रखी सब्जी खा ली। मेरे जेवर वजनी थे, जो अब हल्के हो गए हैं। मेरे रुपए और कपड़े भी चोरी हो गए हैं। तीन-चार दिन से मेरे साथ ऐसा हो रहा है। कोई अज्ञात व्यक्ति है, जो दिखाई नहीं देता। उसके पैर मुझे दिखे, उसने सफेद कपड़े पहन रखे थे। ये अजीबो-गरीब शिकायत बैतूल कोतवाली पुलिस के पास पहुंची है। जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। शिकायत भी किसी आम शख्स ने नहीं की है, बल्कि एक महिला जूनियर इंजीनियर ने की है।

- Install Android App -

पुलिस को यह शिकायत बैतूल में प्रधानमंत्री सड़क योजना इकाई-1 में पदस्थ उपयंत्री श्रुति झाड़े निवासी टिकारी ने की है। उन्होंने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर इस परेशानी से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है। उप यंत्री के इस आवेदन से पुलिस भी पसोपेश में है। पुलिस मानती है कि ऐसा कोई मिस्टर इंडिया नहीं होता। कोतवाली टीआई रत्नाकर हिंग्वे के मुताबिक श्रुति झाड़े ने आवेदन दिया है। उसमें उन्होंने कहा- कोई अदृश्य शक्ति उनकी सब्जी खा जाती है। उनके जेवर का वेट कम हो चुका है। अदृश्य शक्ति के पैर दिखते हैं। टीआई ने बताया कि उनको समझाइश दी गई है कि ऐसा कुछ नहीं होता, यह उनका वहम है। वहम के कारण व्यक्ति वैसा ही देखने लगता है, जैसा सोचता है। उनके साथ शरारत भी नहीं है।