ब्रेकिंग
हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया

महिला के गर्भ में रह गया नवजात का सिर, धड़ काटकर निकाला, डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही

परिजन महिला को पास के दूसरे अस्पताल ले गए

Hindu Woman in Pakistan : पाकिस्तान में एक गर्भवती हिंदू महिला के साथ डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की जान खतरे में आ गई। मिली जानकारी के मुताबिक लापरवाह डॉक्टर ने नवजात बच्चे के शरीर को काट दिया और महिला के गर्भाशय के निकाल दिया लेकिन नवजात का सिर गर्भ में ही छोड़ दिया। इस कारण से महिला को गर्भाशय में काफी तेज दर्द हुआ। बाद में दूसरे अस्पताल के डॉक्टर ने ऑपरेशन कर बच्चे का सिर निकाल दिया और महिला की जान बचाई।

सिंध प्रांत का मामला, जांच शुरू

- Install Android App -

पाकिस्तान में यह घटना सिंध प्रांत के ग्रामीण इलाके की है। गर्भावस्था में दर्द होने की स्थि में सबसे पहले परिजन उसे ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां हालत बेकाबू होते देख डॉक्टर ने सिर काट दिया और बच्चे के शरीर को गर्भ से बाहर निकाल लिया, लेकिन सिर को गर्भ में ही छोड़ दिया। इसके बाद 32 वर्षीय हिंदू महिला की हालत गंभीर हो गई। परिजन महिला को पास के दूसरे अस्पताल ले गए, लेकिन ऐसे मरीज के इलाज की कोई सुविधा नहीं थी तो इसके बाद परिजन महिला को लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (एलयूएमएचएस), जमशोरो ले गए और यहां किसी तरह डॉक्टरों ने महिला की जान बचाई।

कटा सिर गर्भाशय लेकर तड़पती रही महिला

LUMHS के स्त्री रोग विभाग के हेड प्रोफेसर राहील सिकंदर ने मीडिया को जानकारी दी है कि गर्भवती महिला सिंध प्रांत के थारपारकर जिले के एक सुदूर गांव की रहने वाली है। वह पहले अपने क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र गई थी। वहां स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं थे। अनुभवहीन स्टाफ ने सर्जरी के दौरान गर्भ में पल रहे नवजात शिशु का सिर काटकर अंदर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि नवजात के सिर को मां के गर्भ से निकाल दिया गया, जिससे उसकी जान बच गई। इतनी बड़ी लापरवाही का मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं।