मकड़ाई समाचार बुरहानपुर। बुरहानपुर के गणपति नाका में पदस्थ टीआई राजेंद्र दुबे पर महिला ने रेप करने का आरोप लगाया है। साथ ही मामले की शिकायत करने पर डराने और वीडियो वायरल करने का भी आरोप लगाया है। पीडिता ने इसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय भोपाल में की। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने जांच के लिए बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार (को शिकायत रिमार्क की। बुरहानपुर एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा एएसपी को सौंपा है।
महिला ने आरोप लगाया है कि जुलाई 2020 में अपने पति के विवाद के चलते वह टीआई राजेंद्र दुबे के संपर्क में आई थी। उन्होने मजबूरी और मदद के बहाने मेरे साथ गलत काम किया। इस काम में एक महिला और उसके भाई ने भी टीआई का सहयोग किया। टीआई महिला को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी और वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा।
हिम्मत करके महिला ने पीएचक्यू में शिकायत की। अब पीड़िता तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराना चाहती है। उधर बुरहानपुर एसपी ने शिकायत की पूरी जांच का जिम्मा एएसपी को सौंप दिया है। शिकायत सही पाए जाने पर एसपी नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।