मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छत्तीसगढ़|टोनही कहकर महिला के साथ गाली – गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला अकलतरा थाना का है।पुलिस के अनुसाार 20 जुलाई को महिला अपने घर के बाहर बैठी थी उसी समय मोहल्ले का सौरभ सिंह बरगाह आया और महिला को गालियां देने लगा। उसने महिला पर आरोप लगाया कि उसकी छोटी बहन पर उसने टोना कर दिया है। इसके कारण वह पागल हो गई है और अक्सर बीमार रहती है। आक्रोशित सौरभ ने महिला के साथ मारपीट की और घसीटते हुए अपने घर के पास तक ले गया जहां उसके स्वजन शिव सिंह बरगाह, शंकर सिंह बरगाह, त्रिलोक सिंह बरगाह एवं सौरभ सिंह बरगाह ने मारपीट की।
महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने पीपरसत्ती निवासी शिव सिंह बरगाह, शंकर सिंह बरगाह, त्रिलोक सिंह बरगाह एवं सौरभ सिंह बरगाह के खिलाफ धारा 294,506,323,34 और टोनही प्रताड़ना अधिनियम की धारा 4,5 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया। पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।