ब्रेकिंग
झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल! सिवनी मालवा: फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली 30 वर्षीय युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस,  रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा,भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंजेगा नगर, भक्तों में भारी उत्साह! हरदा हंडिया बड़ी खबर: रास्ता रोककर चक्का जाम करने वाले 18 किसानो पर नामजद तथा 40 - 50 अन्य के विरूद्... श्रीराम नवमी महोत्सव के लिए भगवे झंडों से साज गया शहर : श्री रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक... खंडवा : जहरीली गैस से 8 लोगों की मौत, एक साथ जलीं आठ चिताएं एक बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, हजा... घर मे मिली पिता और 2 बच्चो की लाश ! पडोसियो को बदबू आने पर दरवाजा तोड़ा तब मामला खुला हंडिया: रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर हुई चर्... Reewa:अधिकारी के घर बंदूक की नोक पर 20 तोला सोना और 2 लाख की लूट,पुलिस आरोपियों की  तलाश में जुटी

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर के डाउन होने से इंडिगो की 192 उड़ाने हुई रद्द, दुनिया भर मे ट्रेवल सिस्टम ऑनलाइन काम हुये ठप्प!

ऑनलाइन टिकिट बुकिंग वितरण हुआ प्रभावित

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली।पूरी दुनिया मे माइक्रोसाफ्ट का सर्वर डाउन होने के लोगो के जरुरी काम अटक गये करोड़ो का लेनदेन,सर्वर डाउन होने कई यात्री की टिकिट कन्फर्म न होने से वह फंस गए।

सर्वर डाउन होने से इंडिगो एयरलाइंस को शुक्रवार को अपनी लगभग 192 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं है। इंडिगो विमान सेवा कंपनी ने बताया कि ये उड़ानें दुनिया भर में ट्रैवल सिस्टम खराब होने के कारण रद्द की गई हैं और उसे दुरुस्त करना उनकी क्षमता से बाहर की बात है। फिलहाल, फ्लाइट रिबुक कराने या रिफंड लेने की सुविधा भी बंद है। इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से जारी की गई लिस्ट में अब तक 192 उड़ानें रद्द दिखाई गईं।

- Install Android App -

असल में इंडिगो ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट अजूर (Microsoft Azure) में नेटवर्क-वाइड दिक्कत की वजह से ये परेशानी हुई है. एयरपोर्ट पर भी इसका असर देखने को मिला, जहां चेक-इन और सामान जमा करने में काफी देरी हो रही थी. यात्री सोशल मीडिया पर लंबी कतारों और फ्लाइट इंफॉर्मेशन बोर्ड के खराब होने की भी शिकायत कर रहे थे.

इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट सभी यातायात वयवस्था पर हुआ असर

सर्वर के डाउन होने से सिर्फ इंडिगो ही नहीं सभी एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि सर्वर में खराबी आने की वजह से सेवाएं बाधित हो गई हैं. इससे यात्रियों को जो परेशानी हो रही है, उसके प्रति हम अपना खेद प्रकट करते हैं. इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट विमान सेवा कंपनियों ने लोगों से असुविधा के माफी मांगी. इंडिगो ने यह भी कहा कि हम समझते हैं कि इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन जब तक सर्वर ठीक नहीं हो जाता, तब तक हमें इंतजार करना पड़ेगा. सर्वर में खराबी होने की वजह से बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे. इससे कई लोगों के जरूरी काम भी प्रभावित हुए।