ब्रेकिंग
डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे चौथे दिन का खेल समाप्त: राहुल और गिल के कंधों पर भारत को बचाने की जिम्मेदारी

मादा श्वान सहित उसके 7 पिल्लो की जहरीला पदार्थ खाने से मौत,कालोनीवासियो की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया

 मकडाई समाचार ग्वालियर | न्यू कुशल नगर इलाके में अवारा स्वान के साथ पिल्लों की निर्ममता से हत्या कर दी गई। अवारा श्वान के साथ पिल्लों की लाश सड़क किनारे पड़ी मिली है। इन सभी के मुंह से झाग निकल रहा था। पास ही में ब्रेड के टुकड़े भी पड़े हुए थे। पुलिस को आशंका है कि इन्हें जहर देकर मारा गया है। फिलहाल पड़ाव पुलिस ने पिल्लों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर स्थानीय लोगों की शिकायत पर अज्ञात पर एफआइआर दर्ज कर ली है।

- Install Android App -

 खेड़ापति मंदिर के पीछे स्थित न्यू कुशल नगर में एक मादा अवारा स्वान ने करीब डेढ़ माह पहले सात पिल्लों को जन्म दिया था। कालोनी में ही यह पिल्ले खेलते रहते थे, कालोनी में रहने वाले लोग ही इनके खाने और पीने के लिए दूध का इंतजाम करते थे। सर्दी के चलते इन्हें रहने के लिए गत्ते का एक बाक्स भी बना दिया था।

न्यू कुशल नगर में रहने वाले महेंद्र श्रीवास्तव जो एक निजी कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर हैं, रोज की तरह बुधवार सुबह मार्निंग वाक के लिए निकले। जैसे ही उनकी नजर पिल्लों पर पड़ी वह इनके पास गए। वह रोज पिल्लों को बिस्किट-ब्रेड खाने के लिए देते हैं। उन्होंने पिल्लों को आवाज दी तो वह अचेत पड़े हुए थे। इसके बाद जब इन्होंने देखा तो पिल्लों की सांस भी नहीं चल रही थी। थोड़ी देर में यहां लोग इकट्ठे हुए और हंगामा हो गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिल्लों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए और एफआरआर दर्ज की