मकड़ाई समाचार ग्वालियर। अपने स्वार्थ थोड़े से धन के लालच में मावे में मिलावट कर लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहे लोगो पर सख्त कार्यवाही हो। मामले में जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने खासी नाराजगी जताई है।जिला के दबंग व्यापारियों द्वारा खुलेआम मिलावटी खाद्य सामग्री बेची जा रही है। आगामी त्यौहार दीपावली का है जिसको देखते ही मार्केट में खासी धूम है सराफा,कपड़ा,गिफ्ट,इलेक्ट्रिक सामानो की दुकाने सजी हुई है। वही मिठाईयों की दुकानें भी मिठाईयों से सजाई गई है। वहीं मिठाई की दुकानों पर जांच के दौरान भोपाल में मावा सप्लाई किया गया था उसमें कास्टिक सोडा और आयल फैट निकला। कास्टिक सोडा तो वाशिंग पाउडर और साबुन क्लीनिंग में उपयोग किया जाता है। ग्वालियर के मावा कारोबारी जबर सिंह नरवरिया और रामबरन बघेल ने यह मावा भोपाल के 14 करोबारियों को भेजा था और भोपाल क्राइम ब्रांच ने आठ अक्टूबर को इस खेप को पकड़कर खाद्य सुरक्षा विभाग से सैंपल कराए थे। जांच रिपोर्ट में यह मिलावटी मावा निकला। इस मामले में ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है,इन कारोबारियों की जानकारी जुटाकर रासुका लगाने की तैयारी है।
ब्रेकिंग