ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

मिशन इंद्रधनुष 5-0 का शुभारंभ। टीका करण से वंचित बच्चों को टिके लगाने की अपील

रिपोर्ट : @पवन प्रजापत

- Install Android App -

मनावर – सिविल अस्पताल मनावर जिला धार में आज दिनांक 7 अगस्त 2023 को मिशन इंद्रधनुष 5-0 का शुभारंभ किया गयाl इस अवसर पर उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल द्वारा मिशन इंद्रधनुष अभियान अंतर्गत टीकाकरण से वंचित अथवा अल्प टीकाकरण वाले बच्चों को टीके लगवाने की अपील की गई ताकि बच्चों को गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे द्वारा भी आम जनता से मिशन इंद्रधनुष 5-0 को सफल बनाने की अपील की गई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओम सोलंकी ने अपने उद्बोधन में बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे जोकि टीकाकरण के अभाव में गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। इसलिए सभी को समय पर नियमानुसार टीका लगाया जाना आवश्यक है जयस के लाल सिंह बर्मन द्वारा भी उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया गयाl तथा इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गई, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार मुवेल द्वारा अभियान पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि, इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर घर जाकर टीकाकरण से छूटे हुए बच्चे एवं गर्भवती माताओं का हेड अकाउंट सर्वे किया गया जिसमें 0 से 1 वर्ष के 248 बच्चे 1 से 2 वर्ष के 175 बच्चे तथा 2 से 5 वर्ष तक के 144 बच्चों एवं 59 गर्भवती माताओं को 276 टीकाकरण सत्र के माध्यम से टीका कृत किया जाएगा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं मैं होने वाली गंभीर बीमारी है को रोकना हैl ताकि शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके आज से ही यू विन एप के माध्यम से टीकाकरण किए गए बच्चों को डिजिटल वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी अतिथियों द्वारा भेंट किए गए,इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पाटीदार जी व पार्षद श्रीमती लक्ष्मी जाट बीडपुरा सरपंच अंबाराम जी विधायक PAदीपचंद धनगर जयस के सुनील ईसके तथा स्वास्थ्य विभाग कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोनिका चौहान सुपरवाइजर आनंद सिंह जर्मन, सुपरवाइजर सुनीता गायकवाड ,सुपरवाइजर जगदीश बर्मन ,बाबूलाल इसके तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं आशा कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पाचुरेकर द्वारा किया गया।