ब्रेकिंग
हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया

मिस्ड कॉल से प्यार की हुई शुरुआत, 8 साल तक चला प्रेम-प्रसंग, प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया घर, परिजनों ने की हत्या

पुलिस ने तालाब के पास से बरामद रंजीत की हड्डी को डीएनए जांच के लिए भेजा

Greater Noida : रंजित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले युवक रंजीत (26) की हत्या के आरोप में रंजीत की प्रेमिका और उसके मां-बाप समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेमिका ने फोन कर रंजीत को परिजनों से शादी की बात करने के लिए गाजियाबाद के बम्हेटा गांव में अपने घर बुलाया था। जहां परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को चिपियाना गांव के तालाब में फेंक दिया। आठ माह बाद पुलिस ने तालाब से नरमुंड और हड्डियां बरामद की हैं। तब मामला के खुलासा हुआ।

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार लगभग आठ साल पहले मिस्ड कॉल से शुरू हुआ रंजीत और उसकी प्रेमिका का प्यार मंडप तक नहीं पहुंच पाया। रंजीत को सात फेरों के बंधन के बजाय मौत मिली और उसके परिजनों को शव तक नहीं मिला। रंजीत के अपनी प्रेमिका का वीडियो बनाकर उसके भाई को भेजने और शादी का दबाव बनाने पर हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। लेकिन खुलासे के दौरान कोतवाली पहुंचे रंजीत के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के परिजन जाति की वजह से रंजीत से विवाह करने के खिलाफ थे।

बताया जा रहा है कि दोनों का लगभग आठ साल से प्रेम-संबंध था और एक दूसरे के घर आना जाना था। दर्ज एफआईआर में उन्होंने शिकायत की है कि युवती ने शादी का झांसा देकर रंजीत से आभूषण भी बनवा लिए थे। वह जो भी कमाता था प्रेम प्रसंग में ही खर्च कर देता था। पुलिस ने बताया कि आठ साल पहले मिस्ड कॉल के जरिए रंजीत और उसकी प्रेमिका की पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर निकटता बढ़ गई थी। इधर पुलिस ने तालाब के पास से बरामद रंजीत की हड्डी को डीएनए जांच के लिए भेजा है।

पुलिस के मुताबिक, 13 जून को रंजीत शादी की बात करने के लिए बम्हेटा स्थित युवती के घर पहुंचा। यहां रामबाबू ने रंजीत के हाथ, मनीष ने पैर पकड़े, शुभम उर्फ शिवम दुबे ने गला दबाकर हत्या की। प्रेमिका और उसकी मां बीना मौके पर मौजूद रही। इसके बाद शुभम और मनीष बाइक के बीच में रंजीत का शव बैठाने की अवस्था में रखकर चिपियाना में लेकर गए। जहां उन्होंने तालाब में शव फेंक दिया।