ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

मुंबई का असली सिंघम, शाहरुख ने फोन कर इस अधिकारी को कहा मेरे बेटे का ध्यान रखना, सिंघम ने आर्यन को बुलाकर मारे दो धप्पड़

मकड़ाई समाचार मुंबई। फिल्मी दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भरपूर दौलत कमाई। दौलत कमाने के चक्कर मे इतने मशगूल थे। कि औलाद को नही सँभाल पाए। अच्छे संस्कार नही दिया वक्त नही दिया। प्रतिमाह लाखो नही करोड़ो रूपये बेटे के एसो आराम पर लुटाते रहे और बेटा नशे और गर्ल फ्रेंडो के साथ इश्क लड़ाता रहा। शाहरुख खान ने बच्चों को पैसा दिया, आधुनिक सुख-सुविधाएं दी मगर एक बाप बनकर बच्चें को संभाल नही पाऐ उसी का यह नतीजा है।नाम तो सुना ही होगा, नहीं सुना तो सुन लीजिए, मुंबई नारकोटिक्स ब्यूरो के मुख्य अधिकारी समीर वानखेड़े !!

- Install Android App -

सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान ने वानखेड़े को फोन कर कहा कि, “आर्यन का ध्यान रखना” इन्होने कहा, कि आप फोन चालू रखो आर्यन को बुलाया और चालू फोन में आर्यन को 2 चांटे मार दिये। शाहरुख गुस्से में तिलमिलाये तो वानखेड़े ने कहा कि, “मिस्टर खान अगर ये थप्पड़ आपने इसको पहले मार दिये होते तो आज यह इस हाल में मेरे पास नही होता। आपने बच्चों को पैसा दिया, आधुनिक सुख-सुविधाएं दी मगर एक बाप बनकर बच्चें को संभाल नही पाऐ उसी का यह नतीजा है। मैं जानता हूं यह छूट जायेगा मगर इसको आखरी तक अपनी गलती का अहसास होगा कि मैनें पुलिस की मार खाई।उम्मीद है ये आगे से सुधर जाऐ” और फोन काट दिया।