खंडवा।। गणेश महोत्सव के दौरान आज 25 सितंबर रात्रि 8:00 बजे पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में बॉलीवुड स्टार नाइट का आयोजन खंडवा का गौरव, खंडवा की आवाज, आशीर्वाद ग्रुप के सहयोग से आयोजित है, समाजसेवी वह प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि स्टार नाइट में खंडवा में जन्मे बॉलीवुड गायक संगीतकार योगेंद्र वाघे, बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक्टर शाहरुख खान से लेकर सलमान तक अनेक फिल्मों के एक्टर एवं भाभी जी घर पर है।
की मशहूर कलाकार प्रेम चौधरी साथ में कपिल शर्मा शो के जाने-माने सेलिब्रिटी सुरेंद्र सिंग, बॉलीवुड ग़दर 2 फिल्म से लेकर जवान फिल्म तक के फिल्मों के म्यूजिशियन के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे , प्रेम चौधरी सुरेंद्र सिंह योगेंद्र वाघे के साथ मुंबई के सभी टॉप म्यूजिशियन प्रातः 10:00 बजे किशोर दा की नगरी खंडवा में पहुंचे जहा खंडवा का गौरव, खंडवा की आवाज, एवं आशीर्वाद ग्रुप के सभी पदाधिकारी ने मुंबई से खंडवा जे पधारे सभी कलाकारों का ढोल ढमाकों के साथ पुष्प माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया, सभी कलाकारों ने किशोर दा की नगरी में पहुंचने पर खुशी जाहिर की, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक योगेंद्र वाघे ने सभी संगीत से जुड़े नागरिकों से आयोजित बॉलीवुड स्टार नाइट में पधारने का अनुरोध किया है सोमवार रात्रि 8:00 बजे पुरानी अनाज मंडी में आप आप सभी आयोजित स्टार नाइट में आमंत्रित है,