जिले में 987 ओम आइसोलेटेड मरीजों ने योग से निरोग कार्यक्रम के माध्यम से लिया स्वास्थ्य लाभ
मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान द्वारा 21 मई 2021 को योग से निरोग कार्यक्रम के अंतर्गत होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों एवं योग प्रशिक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा बेव लिंक के माध्यम से संवाद किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी हरदा रघुवंशी ने बताया कि जिले में 26 अप्रैल 2021 से प्रारंभ इस कार्यक्रम में अब तक 1709 होम आइसोलेटेड मरीजों में से 987 ने योग से निरोग कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है, साथ ही कार्यक्रम को निरंतर जारी रखने की अपेक्षा की है।
इस संवाद कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु पद्म विभूषण श्री श्री रविशंकर तथा योग गुरु बाबा रामदेव ने भी कोरोना पीड़ित मरीजों एवं कोरोना से मुक्त हुए रोगियों का मार्गदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश शासन के द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा समस्त योग प्रशिक्षकों का सेवा भाव के साथ इस कार्यक्रम को निरंतर जारी रखने का आव्हान किया।
संवाद कार्यक्रम के आयोजन में जिला NIC केंद्र पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, नोडल अधिकारी स्कूल शिक्षा तथा योग प्रशिक्षक श्री राधे श्याम गौर एवं श्री विनोद उपाध्याय एवं आयुष विभाग से डॉ मुकेश वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।