मकड़ाई समाचार सीहोर। शनिवार को मूलनिवासी स्वाभिमान सेना के प्रमुख विधि सलाहकार विक्रांत सिंह कुमरे एवं राष्ट्रीय प्रभारी “राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संगठन भारत” के करुणा शंकर शुक्ला ने सीहोर जिले के जावर जोड़ में जाकर ग्रामीणों और संग़ठन से जुड़े सदस्यों से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रमुख विधि सलाहकार विक्रांत कुमरे ने बताया की मूलनिवासी स्वाभिमान सेना का मिशन और विजन है । भारत में संविधान को पूर्णतया लागू करवाना और भारत के संविधान को बचाना है। उन्होंने ग्रामीणों सहित संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओ से कहा कि स्वाभिमान सेना में अच्छे शिक्षित युवा आगे आये समाज के लिये काम करे।
स्वाभिमान सेना के प्रदेशअध्यक्ष धनसिंग भलावी के नेतृत्व में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सेना का विस्तार किया जाएगा। श्री कुमरे ने कहा कि हर वर्ग हर टीम के भारतीय नागरिकों को जोड़ें जिसके बाद हमें कार्यकारिणी गठित करने में आसानी रहेगी। संग़ठन के राष्ट्रीय प्रभारी के एस शुक्ला ने कहा कि सगठन के पद्गाधिकारी हमेशा गरीब अदिबासी वर्ग के हर एक व्यक्ति के साथ खड़े है। आपकी समस्याओं को हम सुनेंगे ही नही बल्कि वादा करते है। कि आपकी समस्याओं का समाधान भी करेगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा सिर्फ वादे करती है घोषणा करती है। हमारा संग़ठन वादा नही करता करके दिखाने पर बिस्वास करता है। उन्होंने भी संग़ठन से जुड़ने की अपील करते हुए। युवाओ को आगे आने की बात कही। देवास आष्टा दौरे पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया।