ब्रेकिंग
हंडिया थाने की कमान संभाली आर पी कवरेती ने: बोले जनता की उम्मीदों पर कानून के दायरे में रहकर खरा उतर... हरदा: रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर जप्त Ration Card Gramin List 2025: सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन, देखें नई लिस्ट में अपना नाम 144 वर्ष बाद प्रयागराज में ही मनाया जाता है पूर्ण महाकुंभ : ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री  Maiya Samman Yojana 2.0: महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेंगे ₹2500, जानें आवेदन प्रक्रिया Ladki Bahin Yojana 2025: लाडकी बहिन योजना में फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया LIC Bima Sakhi Yojana Registration Online: हर महीने 7000 रुपये पाएं, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस देश के अनेक राज्यों में बारिश बर्फबारी घने कोहरे का अलर्ट भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा करने पर पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की जघन्य हत्या, पत्रकारों में आक्रोश, ... हृदय रोग परीक्षण शिविर संपन्न: 37 बच्चों की जॉच की 19 बच्चों में हृदय रोग संबंधी समस्याएं पाई गई।

मृत्युंजय जोशी का अमेरिका की पेन्सिलवेनिया स्टेट युनिवर्सिटी में हुआ चयन

अनिल उपाध्याय खातेगांव मृत्युंजय जोशी का विश्वप्रसिद्ध अमेरिका की पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी मे एलएलएम (मास्टर्स इन लॉ) के लिए चयन हो गया है। यह कोर्स कानून में परास्नातक डिग्री प्राप्त करने के‌ लिए होगा। उन्हें पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी से 44,000 हजार अमेरिकन डालर (लगभग 37 लाख रुपये) की छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई है, जो कि एक बड़ी‌ उपलब्धि हैं।

मृत्युंजय जोशी ग्राम कोलारी के रहने वाले है। उनके पिता रेवाशंकर जोशी एक‌ किसान और माता रंजना जोशी एक गृहिणी है। मृत्युंजय की प्रारंभिक शिक्षा गाँव के एक निजी स्कूल से प्रारंभ हुई एवं कक्षा 10वीं और 12वी (वाणिज्य संकाय) की पढ़ाई पुष्पदीप इंटरनेशनल स्कूल खातेगांव से की । उन्होंने कानून एवं व्यवसायिक प्रबंधन में भारत के प्रतिष्ठित संस्थान सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, नोएडा से प्रथम श्रेणी में‌ स्नातक (बीबीए एलएलबी) की डिग्री प्राप्त की है।

- Install Android App -

मृत्युंजय जोशी ने अपनी शिक्षा के साथ साथ इंटर्नशिप के माध्यम से भारत के महान्यायवादी (अटार्नी जनरल) श्री आर. वेंकटरमनी, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विकास पाहवा, छत्तीसगढ़ राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री सुमीर सोढी, इंडियन स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण, नवज्योति इंडिया फाउंडेशन, डीएसके लीगल, सिंघानिया एंड कंपनी, डीएमडी एडवोकेट्स, लेक्स मेवेन लॉ फर्म जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ कार्य किया है।

मृत्युंजय जोशी राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यों में भी रुचि रखते हैं। वह वर्तमान में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कंट्रोल रूम कमेटी के सदस्य है एवं मीडिया विभाग में रिसर्च एवं कंटेट राईटर है, साथ ही साथ वह दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के आरटीआई विभाग के प्रदेश समन्वयक एवं भारतीय छात्र संसद मध्यप्रदेश के प्रदेश समन्वयक भी है।

———–