ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

मैं प्ले ब्वाय हूं और ये मेरा नंबर है, लोगों के घरों में युवक ने फेंका अश्लील पर्चा

युवक ने एक दर्जन से ज्यादा घरों में पर्चियां फेंकने की बात स्वीकारी

रायपुर। नया रायपुर के राखी थानाक्षेत्र में एक अजीबो-गरीब तरह का मामला सामने आया। जिसने पुलिस को भी चौंका दिया। नया रायपुर स्थित कई अधिकारियों के मकानों में मोबाइल नंबर समेत प्ले ब्वाय राकी लिखकर पर्ची फेंकी गई है। जानकारी के अनुसार युवल नया रायपुर के एक शैक्षणिक संस्था में पढ़ाई कर रहा है। वहीं मामले का खुलासा करने महिला पुलिसकर्मियों ने उस नंबर पर आधी रात को काल किया और युवक को बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर युवक से पुछताछ कर रही है।

- Install Android App -

दरअसल, राखी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सेक्टर-3 इलाके के लोगों ने पुलिस को घरों में फेंकने वाले अश्लील परिचय की सूचना दी। पुलिस को बताया कि उनकी कालोनी के गेट पर अश्लील मैसेज लिखी पर्ची मिली है। पर्ची में सेक्स प्ले ब्वाय, नाम और एक नंबर दिया गया है। सूचना पर पुलिस ने मोबाइल नंबर पर फोन कर उसे मिलने के लिए बुलाया और इसके बाद उसे हिरासत में लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़के का मूल पता राजनांदगांव है। वहीं युवक का कहना है, कि वह नया रायपुर स्थित एक कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। आरोपित युवक का कहना है कि उससे कुछ लोगों ने पर्चे सेक्टर-3 में बनी कालोनी के मकानों में फेंकने के लिए कहा था। युवक ने एक दर्जन से ज्यादा घरों में पर्चियां फेंकने की बात स्वीकारी है।

बता दें पुलिस इस बात को जानने में जुटी है कि युवक ने खुद से ऐसी हरकत की है, या उसके साथ किसी ने रैगिंग जैसी वारदात करने की कोशिश की है। क्योंकि युवक का कहना है कि कुछ लोगों ने उसे इस हरकत को करने को कहा था।