मकड़ाई समाचार भोपाल। हबीबगंज थाना इलाके में सोमवार को चलती हुई मोटर साइकिल में अचानक से आग लग गई। जिससे उस पर सवार दो पुलिसकर्मी बाल – बाल बच गए। आग लगते ही दोनों आरक्षक अपनी जान बचाकर बाइक से उतर गए और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, सफल नहीं होने पर अपने आला अधिकारियों को सूचना दे दी।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को पुलिस के दो पहिया वाहन पल्सर एमपी 03 ए 7376 से आरक्षक नरेंद्र लक्षकार और कुलदीप यादव गश्त पर निकले थे। अभी दोनों वाहन से गश्त करते हुए करीब 12 बजे मनीषा मार्केट स्थित फूड जोन के पास पहुंचे थे। तब ही अचानक उनकी बाइक में धुआं निकलने के साथ ही आग लग गई। आग तेजी से बढ़ती चली गई तो आरक्षक उससे नीचे उतरकर दूर खड़े हो गए। उनके पास आग बुझाने का कोई संसाधन नहीं था, इससे उन्होंने अपने आला अधिकारियों को जानकार दी। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड दमकल को भेजा गया। जहां कुछ ही देर की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया। लेकिन, तब तक पुलिस का दो पहिया वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। पुलिस वाहन में चलते समय लगी आग ने वाहनों के रखरखाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आरक्षक बोले जान बच गई
वाहन में अचानक आग लगने की घटना के संबंध में जब बाइक पर सवार आरक्षक नरेंद्र लक्षकार से नवदुनिया ने बातचीत की तो उन्होंने यहीं बोला कि हम दोनों की जान बच गई। इसी में हम खुद को खुशनसीब समझ रहे हैं। नरेंद्र ने आगे बताया कि गश्त के दौरान बाइक में ऐसे अचानक आग लग जाएगी, ऐसा कभी नहीं सोचा था। हमने उतरकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए तो आला अफसर व फायर दमकल को जानकारी दी।