ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

यह सृष्टि कर्म सि़द्धांत के अनुसार चल रही है : उमाशंकर शर्मा व्यास

मकड़ाई समाचार नर्मदापुरम। पांच दिवसीय पं. रामलाल शर्मा स्मृति समारोह के अंतर्गत प्रथम दिवस के कार्यक्रम में व्यासगादी पर विराजित पं. उमाशंकर शर्मा व्यास जी ने प्रवचन का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्थान से पूज्य गुरूदेव पं. रामकिंकर जी उपाध्याय की स्मृति जुड़ी हुई है अतः इस आयोजन से मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। श्री व्यास ने कहा कि कर्मफल के अंतर्गत जैसा कर्म वैसा फल। यह सृष्टि कर्म सि़द्धांत के अनुसार चल रही है। गुरू अपने शिष्य की योग्यता अनुसान शिक्षा देता है। तुलसीदास जी भी एक स्थान पर कर्म के अनुसार फल की बात करते है वहीं दूसरे स्थान पर कर्मफल को ईश्वर की इच्छा के अनुसार देने वाला निरूपित किया गया है। जैसे राष्ट्रपति संविधान से बंधा होता है वैसे ही ईश्वर भी भक्त से बंधा होता है। जबकि भक्त कहते हैं सब कुछ का कर्ता ईश्वर है। पितामह भीष्म का स्मरण करते हुए आपने कहा कि श्री कृष्ण आपको पांडव विशेष प्रिय है। तब मेरा प्रश्न है उन पांडवों ने दुख क्लेश एवं अपमान के सिवा क्या पाया है। तब भगवान कहते है गहणों कर्मणा अर्थात प्रारब्ध तो भोगना ही पड़ता है।

- Install Android App -

तब फिर पितामह कहते है फिर भक्ति क्यो की जाये, तब भगवान कहते है प्रारब्त तो भोगना ही पड़ता है किन्तु रामचरित मानस कहता है भक्त और अभक्त देखकर भगवान अपना व्यवहार करते है। यही प्रसंग हिरण्कश्यपु के संदर्भ में भी देखने में आता है जहां देवताओं के कष्ट पर तो भगवान मौन है किन्तु प्रहलाद को देखकर भगवान स्वयं कष्ट हरने आ जाते है। कार्यक्रम के प्रारंभ में पं. कृपाशंकर शर्मा, पूर्व मुख्य सचिव मप्र शासन, कैलाश जोशी, बीके चोहान, अशोक पालीवाल, सागर शिवहरे, जेपी शर्मा, विनोद दुबे, लखन दुबे, शिव दीक्षित, अर्पित मालवीय, अशोक द्विवेदी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने पूज्य महाराज जी का स्वागत किया। स्वागत पश्चात आकाश जैन, आदित्य परसाई, विपुल दुबे एवं वेदान्त दीक्षित द्वारा भजनाजंलि प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक प्रार्थना अब सौंप दिया के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।