ब्रेकिंग
बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे चौथे दिन का खेल समाप्त: राहुल और गिल के कंधों पर भारत को बचाने की जिम्मेदारी महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश 

यातायात सूबेदार वर्षा गौर ने लापरवाह वाहन मालिकों को सिखाये यातायात के गुर, सड़क पर खड़े वाहनों पर की चालानी कार्यवाही

मकड़ाई समाचार हरदा।

यातायात पुलिस लगातार भ्रमण कर शहर की यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था कर रही है। फिर भी लोग कई जगह बीच सड़क पर वाहन खड़ा करके चले जाते है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना स्टाफ के द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु सब्जी-मंडी एवं गुर्जर बोर्डिंग स्टेडियम एरिया में लगे अव्यवस्थित सब्जी एवं फलों के ठेलों व वाहनों को सड़क किनारे व्यवस्थित रूप से लगवाया गया
यातायात सूबेदार वर्षा गौर ने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए और कोविड 19 नियमो का पालन कराते हुए आज स्टेट बैंक तिराहे व टाँक चौराहे के बीच लगी दुकानों एवं फुल्की, चाट के ठेलों को सड़क से दूर लगवाया गया | घंटाघर चौराहे , शिवाजी चौक, गणेश चौक पर मार्ग की पार्किंग व्यवस्था ठीक की गई| सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया |

- Install Android App -

सड़क पर लावारिस खड़े वाहनों को व्हील लॉक 

बार-बार अनाउन्समेंट के बाद भी अव्यवस्थित रुप से बीच रोड पर पार्क वाहनों को न हटाने पर ऐसे वाहनों के व्हील लाॅक किए गए |शहर के मुख्य बाजार घंटाघर क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर मार्ग पर रखे सामान को दुकान के अंदर रखवाया गया|व 19 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 7750 रू. का समन शुल्क वसूला गया है, जिसमें- बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले , तीन सवारी , मोबाइल फोन पर बात करते हुये वाहन चलाने वाले, चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट, एवं बडे वाहनों में प्रेशर हार्न ,ब्लैक फिल्म वाले एवं ओवर हाईट वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई | संपूर्ण कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई. बसंत चौधरी, सोबरन पटेल,आरक्षक – अभिषेक , होशियार सिंह एवं हमराह थाना स्टाफ उपस्थित रहा|