ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

युवती को भगा ले गया नाती तो वृद्ध नाना को जिंदा जलाया

भिंड। प्रेम प्रसंग के चलते भिंड जिले का एक युवक गांव की युवती को अपने साथ भगा ले गया। इससे गुस्साए युवती के स्वजन पुलिस के साथ शनिवार को युवक के घर पहुंचे। पुलिस ने युवक की बुजुर्ग नाना-नानी से नाती और युवती को शाम तक थाने पहुंचाने के लिए कहा। युवती के स्वजनों ने भी बुजुर्ग को धमकाया। रात में घर के बाहर सोते समय अज्ञात लोगों ने युवक के नाना को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। चीख-पुकार सुनकर बुजुर्ग की पत्नी और आसपास के लोग आ गए। इससे आरोपित भाग गए।

बुजुर्ग को गोहद अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। वारदात के 12 घंटे बाद भी पुलिस ने कायमी नहीं की। घटना जिले के एंडोरी थाने के छरेंटा गांव में हुई। 75 वर्षीय टुंडेलाल जाटव, पत्नी रामबेटी जाटव और नाती संजीव जाटव के साथ रहते हैं।

आरोप है कि संजीव चार जून को गांव की युवती को प्रेम प्रसंग के चलते साथ ले गया है। शनिवार देर रात टुंडेलाल जाटव गर्मी ज्यादा होने से घर के बाहर पलंग पर सो रहे थे। रात करीब दो बजे पत्नी रामबेटी जाटव ने पति की चीख सुनी। घर से बाहर पलंग पर सोए पति आग की लपटों में घिरे थे। दो-तीन लोग उन्हें आग के हवाले कर भाग रहे थे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए।

बुजुर्ग ने भिंड के भीमनगर में रिश्तेदार सुनील कौशल को फोन करवाकर वारदात के बारे में बताया। सुनील ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। एंडोरी थाने का बल सुबह छह बजे छरेंटा पहुंचा। इसके बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए गोहद भिजवाया गया। गोहद अस्पताल से गंभीर हालत को देखते हुए बुजुर्ग को ग्वालियर रेफर किया है।

- Install Android App -

फिलहाल घटनाक्रम को लेकर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। अंजाम भुगतने की धमकी देकर गए बुजुर्ग रामबेटी जाटव का कहना है नाती का चार जून से पता नहीं है। शनिवार सुबह पुलिस आई थी। इनके साथ आए युवती के परिवार के लोगों ने धमकी दी थी कि शाम तक दोनों को थाने नहीं भिजवाया तो रात तक अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।

इनका कहना है

बुजुर्ग के घर थाने से कोई पुलिसकर्मी नहीं गया था। गलत कह रहे हैं। बुजुर्ग को गोहद से तत्काल ही ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। इसलिए हम रिपोर्ट नहीं लिख पाए हैं। बुजुर्ग के बयान लेने के लिए ग्वालियर में टीम भेजी गई है।

-बृजमोहन भदौरिया, एसओ, थाना एंडोरी, भिंड