मकड़ाई समाचार हरसूद/खंडवा। ग्राम बोरीसराय की एक युवती ने गांव के ही युवक पर शादी व धर्म परिवर्तन तथा धमकाने का आरोप लगाया है। मामला तूल पकड़ता देख आरोपित गांव से फरार हो गया। युवती ने स्वजन के साथ थाने पहुंचकर आरोपित पर प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
खंडवा जिले के ग्राम बोरीसराय का मामला
हरसूद से करीब 18 किमी दूर ग्राम बोरीसराय में गांव के ही आरोपित रऊफ पुत्र गफूर शेख से गांव की ही 22 वर्षीय युवती से जान-पहचान थी। इसका फायदा उठाकर युवती को शादी व धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। यही नहीं, वह युवती की सगाई तय होने पर लड़के वालों को भी फोन करके परेशान करने लगा।
पीड़िता के भाई को वीडियो कॉल करता था
पीड़िता के भाई को वीडियो कॉल करके बात करने का भी दबाव बनाता था। आरोपित युवती के स्वजन को जान से मारने की धमकी भी देता था। इंटरनेट मीडिया पर पुराने फोटो व फोन के माध्यम से भी दबाव बनाने का प्रयास करके परेशान करता था। पीड़ित युवती ने यह बात अपने माता-पिता को बताई। इसके बाद स्वजन ने हिंदू जागरण मंच के जितेंद्र सिंह ठाकुर, वीरसिंह राजपूत, निलेश कौशल व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।